झारखण्ड के धनबाद से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित है भटिंडा फॉल। इसे मौत का झरना कहा जाये तो कोई आश्चर्य नहीं। यहाँ हर साल 2 से 3 लोगों की जान जाती है। कहा जाता है यहाँ बुरी आत्माओं का साया है।
यहाँ पे हुई मौतों का गवाह धनबाद में स्थित I S M इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस है क्यूं की यहाँ ज्यादातर मौतें यहाँ के छात्रों की ही हुई है।वैसे झारखंड और केंद्र सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहती है और इसका विकाश भी हुआ है। हार साल नवंबर से लेकर मार्च तक यहाँ कई सैलानी पिकनिक मानाने आते हैं और काफी चहल पहल भी होती है लेकिन साल के बाकि वक़्त ये सन्नाटों में खोया रहता है।
यहाँ दो छात्रों के मौत के बाद जब धनबाद के उपायुक्त इसके मुआइएने के लिए गए तो अचानक की उनका पैर फिसल गया उन्हें भी समझ नहीं आया उनके साथ आखिर ये क्या हुआ। उन्होंने न कहा मैंने बरी ही सतर्कता से काम लिया फिर भी मेरा पैर कैसा फिसला इसका मुझे आभास नहीं है.
झारखण्ड के मौत का झरना भटिंडा फॉल
Reviewed by admin
on
4:08 PM
Rating: 5
No comments